MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

वो भारतीय जिसने खत्म कर दी अंग्रेज़ों को सलाम करने की परंपरा

वो भारतीय जिसने खत्म कर दी अंग्रेज़ों को सलाम करने की परंपरा
Add Comments
Monday, 11 May 2020


22 मई 1772 को भारत में एक ऐसे व्यक्ति का जन्म हुआ, जो जन्म से तो हिन्दू था लेकिन सनातन धर्म में अंदर तक घुसी हुई रूढ़ियों के खिलाफ जमकर लड़ा. जिसके घर में उसकी भाभी को ही जबरदस्ती सती कर दिया गया. वो आदमी इसके बाद चुप नहीं बैठा. उसने सती प्रथा को ही उखाड़ फेंकने का निश्चय किया.
यह ऐसा व्यक्ति था जिसने आजीवन बाल विवाह का विरोध किया और विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया. लेकिन न सिर्फ खुद उनका विवाह छोटी उम्र में हुआ था बल्कि इनकी तीन शादियां हुई थीं. खुद उन चीजों को झेलना और फिर सबके लिए लड़ना आसान नहीं था. पर ये लड़े. इनका नाम था राजा राममोहन राय.
आइए पढ़ते हैं इनके बारे में 5 बातें:
1. इनके माता और पिता अलग मान्यताओं के थे
राजा राममोहन राय के पिता वैष्णव थे और उनकी मां शैव थीं.  उस समय समाज में वैष्णव और शैव में काफी मतभेद था. इन दो लोगों के बीच विवाह संबंध नहीं हुआ करते थे. ऐसे विवाहों को अन्तर्जातीय ही माना जाता था.
2. मां नाराज हुईं, पर राममोहन राय ने अपना काम जारी रखा
राजा राममोहन राय अपनी भाभी के काफी करीब थे. उनका इन पर बहुत स्नेह था. जब राजा राममोहन राय किसी काम से इंग्लैण्ड गए थे, उसी वक़्त इनके बड़े भाई की मौत हो गई. गांव वालों ने इनकी भाभी को ज़बरदस्ती जला दिया. जिस वजह से ये अंदर तक कांप गए. इसके बाद इन्होंने सती प्रथा के खिलाफ आंदोलन और भी तेज़ कर दिया. इनकी मां परंपराओं को काफी मानती थीं. राममोहन राय लगातार हिन्दू मान्यताओं और परंपराओं पर प्रश्नचिह्न लगा रहे थे. ऐसे में इनकी मां इनसे नाराज रहने लगीं.

3. बेटे की मौत की खबर भी हिला नहीं सकी
कुछ लोगों का मानना था कि राममोहन राय ब्रह्मज्ञानी थे. उन पर किसी तरह की दुनियावी घटनाओं का असर नहीं होता. इसका पता लगाने के लिए एक बार उनके दो मित्रों ने योजना बनाई और उन्हें एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा था कि आपके पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई है. राममोहन राय ने पत्र पढ़ा. थोड़ी देर के लिए वो परेशान दिखे इसके बाद वो फिर से अपना काम करने लगे. कुछ ही समय में उन्होंने अपने आपको संभाल लिया था. ब्रह्मज्ञानी हो ना हों, खुद को कंट्रोल करना जानते थे.
4. जब अंग्रेज़ अफसर को सलाम नहीं किया
उस समय नियम था कि अगर कोई अंग्रेज़ अफसर दिखाई दे तो इंडियंस को अपनी सवारी से उतरकर सलाम करना होता था. ऐसा न करने पर सज़ा मिलती थी. एक दिन राममोहन राय अपनी पालकी में कहीं जा रहे थे. रास्ते में कलकत्ता के कलक्टर सर फ्रेडरिक हैमिल्टन खड़े थे. पर पालकी वाले ने अनजाने में पालकी नहीं रोकी. यह बात कलक्टर साहब को बुरी लग गई. उन्होंने इनकी पालकी रुकवाई और राममोहन राय को बुरा-भला कहने लगे. इस घटना का राममोहन राय पर गहरा असर पड़ा. उन्होंंने इसकी शिकायत लॉर्ड मिंटो से की. जिसकी वजह से बाद में इस नियम को खत्म कर दिया गया.
5. हिन्दू होने के बाद भी दफनाया गया
1830 में राजा राममोहन राय इंग्लैण्ड के लिए रवाना हुए. उस समय के मुगल शासक अकबर द्वितीय ने उन्हें अपने एम्बेसेडर के रूप में इंग्लैण्ड भेजा था. क्योंकि राममोहन राय ही उस समय के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्तियों में से एक थे. उनको 11 भाषाएं आती थीं. इंग्लैण्ड पहुंचने पर तमाम जानी-मानी हस्तियां उनसे मिलने के लिए आईं. वहां उनका शेड्यूल काफी बिज़ी था और काम का बोझ भी काफी था जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य काफी खराब रहने लगा. 27 सितम्बर 1833 को ब्रिस्टल के पास स्टैप्लेटॉन में मेनिन्जाइटिस के कारण उनकी मौत हो गई. और वहीं पर उन्हें दफना दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस वक़्त लंदन में दाह-संस्कार पर रोक थी. लेकिन 1843 में दुबारा ऑर्नोस वेल में उनकी समाधि बनाई गई. ब्रिटिश स्कॉलर विलियम प्रिंसेप ने इस समाधि का निर्माण करवाया था, जो कि बंगाली गुम्बद या छतरी की तरह है.